रायपुर. कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस से तमाम नेताओं और डेलिगेट्स का आना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम रायपुर पहुंचेंगे.

जारी कार्यक्रम के अनुसार खड़गे 23 फरवरी गुरुवार को शाम 4.30 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे. 24 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे स्टीयरिंग कमेटी की अध्यक्षता, शाम 4 बजे विषय समिति की अध्यक्षता और रात 8 बजे विषय समिति की बैठक में शामिल होंगे.

वहीं 25 फरवरी शनिवार को सुबह 10.30 बजे से 20.30 बजे तक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

26 फरवरी रविवार को दोपहर 1 बजे कांग्रेस अध्यक्ष, एआईसीसी द्वारा समापन कार्यक्रम और शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रात 8 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.