नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ में भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर 8 नवंबर से शुरू हुई किसान जोड़ो यात्रा का गुरुवार को राजीव भवन में समापन हुआ. इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय किसान अध्यक्ष सुखपाल सिंग खैरा और किसान प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू उपस्थित रहे. इस यात्रा में 36 किसान रथ पूरे 90 विधानसभा में घूमे थे.

मीडिया से बातचीत करते हुए सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक बात की मुझे बहुत खुशी है कि धान का छत्तीसगढ़ में जो ओवर रेट एमएसपी का 600 सौ रुपए बोनस देते हैं, दूसरा इन्होंने किसानों का 11000 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया है. तीसरा यहां जो गौमाता के लिए व्यवस्था की गई है हर नुक्कड़ में गाय बंधती है और जो उसका गोबर है और यूरिन है, उसको इस्तेमाल करके ऑर्गेनिक सामान बना रहे हैं. यह एक ऐसा मॉडल है. जिसको पूरे देश में अब सभी सरकारों को इस्तेमाल करना चाहिए. यहां यह चीजें हम सीख करके जा रहे हैं. जहां 9 दिसंबर को पूरे देश का प्रोटेस्ट है, वहां इसे नेशनल स्तर पर उठाएंगे.

वहीं उन्होंने कहा कि एमएसपी की मांग पूरी करने को लेकर 9 तारीख को प्रोटेस्ट रखा गया है. जंतर-मंतर पर किसान भाइयों ने जो संघर्ष किया उनकी मांगों को पूर्ण करने की मांग करते हैं. मोदी सरकार ने लिखित में जब आंदोलन खत्म करने के लिए कहा था. तब उन्होंने कहा था कि किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस देंगे. लेकिन 1 साल के बाद जो उनका वादा है, वह उससे भाग रहे हैं. हम इसको लागू करवाएंगे और अगर नहीं करेंगे तो 2024 में कांग्रेस सरकार सारी फसलों पर एमएसपी देगी और किसानों को बुढ़ापा पेंशन देगी.

वहीं छत्तीसगढ़ किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने कहा कि प्रदेशभर में राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. उसी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने 8 नवंबर से किसान जोड़ यात्रा निकाली है. जिसका पूर्ण उद्देश्य है कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता को गांव मोहल्ला में कैसे पहुंचा जाए, इस संकल्प के साथ हम लोगों ने यह यात्रा निकाली. जिसका आज अंतिम दिन था.

इसे भी पढ़ें :