एक अभिनेत्री ने महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजवर्धन सिंह परमार ने मंत्रियों से मिलाने का झांसा देकर जबरदस्ती कमरे में ले गया. इसके बाद बाथरूम में जाकर नग्न होकर आ गया और अश्लील हरकत करने लगा. जब इसका विरोध किया तो उसने कहा कि तुम्हारा कैरियर बर्बाद कर दूंगा.
26 मई को राष्ट्रीय राजधानी में स्थित उत्तर प्रदेश विधान भवन परिसर में यौन उत्पीड़न के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अभिनेत्री की शिकायत के अनुसार, वे उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मिलवाने के बहाने वहां ले गया. चाणक्यपुरी पुलिस थाने में घटना के एक दिन बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई.
पीड़िता का कहना है कि राजधानी दिल्ली के यूपी भवन में उनका यौन शोषण किया गया. दिल्ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. जबकि जिस रूम यह घटना हुई उसको जांच के लिए पुलिस ने सील कर दिया है. आउटसोर्स कर्मचारी को आरोपी को आवासीय भवन में एक कमरा, जहां कथित घटना हुई थी, की सुविधा प्रदान कराने के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – जीजा ने साली का किया रेपः भूत प्रेत का बाधा बताकर बनाए कई बार शारीरिक संबंध, बलात्कार का केस दर्ज
महिला ने कहा कि चाणक्यपुरी पुलिस थाने की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज लिए. “उन्होंने मुझे यह कहकर गुमराह किया कि राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी यूपी भवन में हैं और मैं उनसे मिल सकती हूं. जब मैं अंदर गई तो उसने कहा कि उसने मेरे लिए लस्सी मंगवाई है और नेता जल्द ही आएंगे.” महिला ने आगे आरोप लगाया कि कमरे में प्रवेश करने के बाद परमार बाथरूम के अंदर चला गया और फिर नग्न होकर बाहर आया और उनके सामने खड़ा हो गया.
इसे भी पढ़ें – पहलवानों को लेकर जयंत चौधरी बोले- देश की बेटियों का अपमान कर रही मोदी सरकार
उन्होंने कहा, “जब मैंने विरोध किया, तो उसने मेरा हाथ मरोड़ दिया और मुझे चुप रहने के लिए कहा, और धमकी दी कि वो मेरा करियर बर्बाद कर सकता है. वे मुझे एक नशामुक्त भारत कार्यक्रम में ले गए, जो चाणक्यपुरी में एक संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा था. मैं उसके साथ गई, लेकिन कार्यक्रम से भाग गई और पुलिस से संपर्क किया.” वहीं इस पूरे मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार की तरफ से विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक