बाराबंकी. प्रदेश सरकार के घटक दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद मंगलवार को बाराबंकी जिले मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह मे पहुंचे. उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार का शुक्रिया अदा करने में भी नहीं चूके और कहा कि मेरे लखनऊ से गोरखपुर सड़क मार्ग से जाते समय अयोध्या और बाराबंकी के बीच अयोध्या मार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर काफिले में संदिग्ध कार घुस गई थी. इसको लेकर उन्होने कहा कि मुझे एहतियातन सरकार ने वाई श्रेणी सुरक्षा दी हुई है. इसलिए मुझे सुरक्षा को लेकर कोई अनहोनी की आशंका बिल्कुल ही नही है.

उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी के बड़े भाई भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और उसके छोटे भाई को किसी तरह की समस्या होना कहा संभव है. हमारा मानना है कि हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता देव तुल्य है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो भी कम होगी. हमारा मानना है कि हमारे समाज के छात्र छात्राओं को भविष्य मे पढ़ लिखकर आगे बढ़ना चाहिए.

बाराबंकी नगर के राजकमल पैलेस मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह मे मंगलवार को पहुंचे निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद को उनके दल के तमाम कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. निषाद ने संबोधन के दौरान अपनी पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुरौली मोड़ लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग को पार्टी के सभी विंग के लिए हमेशा के लिए आज से खुलवा दिया और कहा कि जिस भी किसी धर्म व समुदाय को जरूरत हो उसके लिए निषाद पार्टी आगे आए और हर संभव मदद करे.

इसे भी पढ़ें – Noida News : राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में वाटर वीक का किया उद्घाटन

वहीं एक प्रश्न पर डॉक्टर निषाद ने कहा कि हमारी पार्टी का गठबंधन सत्ता दल की पार्टी भाजपा से है. हमारी पार्टी के 11 विधायक एक सांसद व एक कैबिनेट मंत्री है. इसलिए हमे अपने लिए सोचने की कोई जरूरत नहीं है और निश्चित ही एक सफल आदमी के समाज मे कितने दुश्मन हुआ करते है उसकी मुझे कोई फिक्र करने की जरूरत नहीं हम मछुआ समाज के लिए बहुत प्रयास कर रहे है, यदि उनके साथ कोई हादसा हो जाता है, उन्हे तत्काल बीमा का लाभ जरूर दिया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक