मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा देने और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. मीडिया अपने कर्तव्य और कार्यों से एक विकसित समाज का निर्माण कर सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया ही जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है. जिससे सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने में सहायता मिलती है. महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें : भूकंप से बचाव की तैयारियों को परखने मॉक ड्रिल का आयोजन, सीएस ने किया निरीक्षण

राष्ट्रीय प्रेस दिवस का इतिहास

बता दें कि 1966 में आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद ने काम करना शुरु किया था. नवंबर 1954 में, प्रथम प्रेस आयोग ने एक ऐसी समिति या निकाय के गठन की परिकल्पना की, जिसे पत्रकारिता की नैतिकता पर नियंत्रण रखने और उसे सुचारू रूप से बनाए रखने का वैधानिक अधिकार प्राप्त हो. इसके अलावा प्रेस के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं से निपटने के लिए भी एक निकाय की जरूरत महसूस हुई. ऐसे में 10 साल के विचार-विमर्श और चर्चाओं के बाद नवंबर 1966 में, न्यायमूर्ति जेआर मुधोलकर के नेतृत्व में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) या भारतीय प्रेस आयोग का गठन किया. 4 जुलाई को भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना के बाद, इसने 16 नवंबर से कार्य करना शुरू कर दिया. इसलिए 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है.