रायपुर। नारायणपुर और कोंडागांव के रहवासी ध्यान दें. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक दस दिनों के लिए क्षेत्र में रहेंगे. इस दौरान सड़क के निर्माण कार्य को लेकर शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए बाकायदा मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें : निर्मम, निष्ठुर, निर्मोही मां, पांच माह के दुधमुहें को लावारिस छोड़कर हुई फरार
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक कुलभूषण गोयल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करने 16 जुलाई को क्षेत्र के दौर पर रहेंगे.

तय कार्यक्रम के अनुसार, 16 से 21 जुलाई तक नारायणपुर में और 22 से 26 जुलाई तक कोंडागांव में सड़क कार्य का निरीक्षण करेंगे. अगर आपको क्षेत्र में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर कोई शिकायत है, तो इसके लिए उनके मोबाइल नंबर – 7030655222 पर संपर्क कर सकते हैं.