रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए. इससे पहले सीएम बघेल केलो महाआरती में शामिल हुए. इस दौरान महंत रामसुंदर दास, मंत्री अमरजीत भगत, प्रभारी डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, मंत्री उमेश पटेल, नंदकुमार साय भी मौजूद रहे.

सीएम भूपेश बघेल ने केलो मईय्या की आरती कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने गौ माता को चारा खिलाया और गोधन के समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री बघेल ने गोबर के बने दीयों से दीपदान भी किया. महाआरती के दौरान केलो मईय्या के जयकारे के साथ पूरा घाट गूंज उठा, वहींए भक्ति रस में श्रद्धालु सराबोर हुए. जगमग दीपों के साथ महाआरती में केलो मईय्या की भव्यता देखने को मिली. इस दौरान केलो उद्धार समिति एवं सर्व समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

देखें VIDEO –

LIVE: केलो महा आरती एवं राष्ट्रीय रामायण महोत्सव समापन समारोह (रायगढ़) #Ramayan_Mahotsav_CG

LIVE: केलो महा आरती एवं राष्ट्रीय रामायण महोत्सव समापन समारोह (रायगढ़) #Ramayan_Mahotsav_CG

Posted by Bhupesh Baghel on Saturday, June 3, 2023