Tax Saving Tips: भारत सरकार देश के हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) चलाती है. इसमें निवेश कर आम लोग तगड़ा रिटर्न (Tax Saving Tips) पा सकते हैं. ऐसी ही एक योजना का नाम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificate). अगर आप एनएससी यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (National Savings Certificate) में निवेश करना चाहते हैं तो देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस (post office) में जाकर इसे खरीद सकते हैं.
National Savings Certificate Full Detail
हाल ही में सरकार ने इस योजना की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. दिसंबर 2022 तक इस योजना के तहत निवेशकों को 6.8 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की जा रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है. अच्छे रिटर्न के साथ-साथ इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें टैक्स सेविंग का भी फायदा मिल सकता है.
टैक्स सेविंग और फायदे (Tax Saving Tips)
मार्च का महीना शुरू हो चुका है. वित्तीय वर्ष 2022-23 अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में अगर आप टैक्स छूट पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए आखिरी मौका है. ऐसे में 31 मार्च से पहले टैक्स प्लानिंग (National Savings Certificate) करना बेहद जरूरी है. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के तहत निवेशकों को टैक्स सेविंग का भी फायदा मिलता है. इस योजना में निवेश करने वाले लोगों को आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की कर छूट मिलती है.
कितना कर सकते हैं निवेश?
पोस्ट ऑफिस की इस छोटी बचत योजना में आप महज 1,000 रुपये की छोटी राशि से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. इस स्कीम में लोग एफडी से ज्यादा निवेश करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह कई बैंकों की एफडी से ज्यादा रिटर्न का फायदा देती है. इस योजना की मेच्योरिटी 5 साल के बाद होती है. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप किसी भी डाकघर में जाकर 1,000 से ऊपर की राशि का सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं.
कितने प्रकार के होते हैं NSC ?
इस स्कीम में आप अकेले भी निवेश कर सकते हैं. नाबालिग भी इसमें निवेश कर सकता है.
वहीं दो निवेशक मिलकर इस सर्टिफिकेट को ज्वाइंट तरीके से खरीद सकते हैं.
तीसरे तरीके में दो लोग मिलकर निवेश करते हैं, लेकिन पैसा एक ही व्यक्ति को मिलता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक