कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में आज “भारत की विश्व को देन” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम होगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में संगोष्ठी का उद्घाटन होगा। मध्य भारत हिंदी साहित्य सभा के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र आयोजित होगा।
मप्र विधानसभा अध्यक्ष अभिनंदन समारोह
मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का अभिनंदन समारोह होगा। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दोपहर 3 बजे गालव रेस्ट हाउस में अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
संगीतधानी भी अब “वाटर प्लस”
ग्वालियर को “वाटर प्लस” का तमगा मिला है। ग्वालियर सहित अब प्रदेश के 6 निकाय वाटर प्लस हो गए है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने सूची जारी की है। वाटर प्लस यानी नालों का दूषित जल ट्रीटमेंट(शुद्ध) करके ही वातावरण में छोड़ा जाता है। ग्वालियर ने पिछले साल भी वाटर प्लस के लिए दावा किया था, लेकिन ओडीएफ डबल प्लस से संतुष्ट करना पड़ा था।
राज्य मंत्री का ग्वालियर दौरा आज
कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल आज ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। वे सारंगपुर से ब्यावरा, गुना, शिवपुरी होते हुए देर शाम ग्वालियर पहुंचेंगे। जहां राज्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे। गौतम टेटवाल 7 जनवरी को सुबह 10 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 7 बजे ग्वालियर से रवाना होकर रात्रि में भोपाल आएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक