गोपाल नायक, खरसिया- शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कटौद के शासकीय पूर्व एवं माध्यमिक शाला में आयोजित किया गया है. रविवार को शिविर में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए. उमेश पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का सर्वोत्तम माध्यम है, जिसे पूरे छत्तीसगढ़ में और अधिक प्रभावशाली ढंग से विकसित और क्रियान्वित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शासकीय महाविद्यालय जोबी बर्रा के भवन का निर्माण शीघ्र किए जाने प्रयास किया जाएगा. इसमें जो भी गतिरोध आ रहा है उसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा.

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि रायगढ़ जिले में बेटियों की संख्या कम है परन्तु यह हर्ष की बात हैं कि बरगढ़ खोला में बेटियों का अनुपात अधिक है तथा शासकीय महाविद्यालय जोबी में छात्राओं की संख्या अधिक है. इस अवसर पर रासेयो की छात्रा सपना चौहान ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्रचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी अर्चना आसटकर तथा सहायकप्रो. आरके थवाईत ने उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष महाविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन पढ़ा तथा समस्याओं की जानकारी देते हुए निराकरण का निवेदन किया.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो. बीके पटेल, जिला संगठक रासेयो जांजगीर चांपा तथा प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ (जांजगीर) ने खेल मंत्री के समक्ष पूरे विवि तथा प्रदेश के रासेयो की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी. शांतिनिकेतन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीआर कैवर्त ने रासेयो स्वयं सेवकों के लिए अनुशासन नियम तथा संयम की आवश्यकता को प्रतिपादित किया.

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय महंती बीडीसी सन्तोषी राठिया, टिकेश्वरी राठिया, गायत्री राठिया, विधायक प्रतिनिधि रामदयाल राठिया, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि नेत्रानन्द पटेल, भोग सिंह राठिया, बरगढ़ खोला प्रभारी जमील कुरैशी, युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष युवराज जायसवाल, पूर्व सरपंच धरमलाल राठिया, करम सिंह सिदार, बरगढ़ खोला के सभी 29 पंचायतों एवं ग्रामों के सरपंच, पंच, रायगढ़ एवं खरसिया से आये प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधि महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण प्रो. मोहन निषाद, प्रो उत्तम निराला, प्रो. दृष्टि राजपूत, प्रो हेमलता पाण्डेय, अजय श्रीवास, मोहन सारथी तथा युगल किशोर नेगी उपस्थित थे.

इस अवसर पर पूर्व स्वयं सेवक टिकेश्वर पटेल, दुर्गेश मेहर, ओंकेश्वर मेहर, परवेज़ मोहम्मद, कुसुम महंत, विविका राठिया, शिव कुमार चौहान का विशेष योगदान रहा. शिविर स्थल ग्राम कटौद के समस्त ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा.