रायपुर- कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ चैप्टर की ओर से शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में शुक्रवार से पांच दिवसीय नेशनल ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया गया है. एक्सपो के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद ट्रेड एक्सपो में लगे स्टॉल का अवलोकन किया. मंत्री सिंहदेव व विधायक शर्मा ने आयोजन की सराहना की.

 

नेशनल ट्रेड एक्सपो में इंडियन आइडल फ़ेम नेहा चौहान ने अपने गीत से समा बांधा और फ़ैशन शो ब्राइडल राउंड, लॉंग गाउन राउंड, मिक्स राउंड के साथ बॉलीवुड डान्स ग्रुप आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा है. कार्यक्रम का संचालन सिलेब्रिटी एंकर मिस इंडिया एशिया पेसेफ़िक 2018 अभिलाषा अग्रवाल द्वारा किया गया.

नेशनल ट्रेड एक्सपो में घरेलू सामान, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, बैंक, फाइनेंस, लाइफ स्टाइल आदि सामान एक ही जगह पर मिल रहा है. बता दें कि ये कार्यक्रम सेंट्राल इंडिया का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर है.  इसमें 322 स्टॉल लगाए गए हैं.

इस मौके पर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, अमर गिदवानी, सुभाष बजाज, प्रवक्ता राजकुमार राठी सहित अन्य मौजूद रहे.