रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय आदिवासी राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में देश-विदेश के कलाकार शिरकत कर रहे हैं. एक बार फिर छत्तीसगढ़ ने आदिम कला और संस्कृति के जरिए दुनिया के सामने यह दिखा दिया है कि यह प्रदेश सांस्कृतिक एकता गढ़ है. छत्तीसगढ़ शांति का प्रदेश है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने lalluram.com से खास-बातचीत में महोत्सव की तारीफ करते हुए भूपेश सरकार को आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का असर दुनिया भर में देखने को मिलेगा. छत्तीसगढ़ देश-दुनिया को एक नया संदेश दे रहा है. दुनिया की आदिम संस्कृति को एक मंच पर लाने भूपेश सरकार सफल रहे हैं.

देखिए पूरी बातचीत-

national tribal dance festival 2019- पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरणदास और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से खास-बातचीत

National Tribal Dance Festival 2019- पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरणदास और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से खास-बातचीत #CulturalEvent #Culture #ViralNews #News #India #DanceFestival #ChhattisgarhNews #Chattisgarh #NationalTribalDanceFestival #TribalDanceFestival

Posted by Lalluram on Saturday, December 28, 2019