रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन वह माहौल बना, जिससे इस आयोजन की सार्थकता नज़र आई. यहां दूसरे दिन विदेशी कलाकारों की प्रस्तुति की अंतिम कड़ी में नाइजीरिया के कलाकारों ने पेशकश दी.
इन कलाकारों ने मंत्रमुग्ध करने वाली ताल के साथ नृत्य तो किया ही, इसके साथ ही अंतिम दौर में कलाकारों ने राज्य के मंत्रियों और अन्य अतिथियों को भी मंच पर अपना साथ देने के लिए आमंत्रित किया. नाइजीरियाई कलाकारों के आग्रह पर मंच पर पहुंचे अतिथियों ने भी उनकी उम्मीदों के अनुरूप साथ निभाया.
इस दौरान संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से लेकर मौजूद अन्य मंत्री और अतिथियों ने कलाकारों के साथ ताल-से-ताल मिलाई, तो साज में भी साथ निभाया. उनके रंग में रंगते हुए इन अतिथियों ने भी नाइजीरियाई कलाकारों की तरह ही नृत्य कर कार्यक्रम में पहुंचे दर्शकों को भी भाव-विभोर कर दिया.
यह नजारा देख दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग भी झूमने लगे. छत्तीसगढ़ से मिले इस प्यार से अभिभूत नाइजीरियाई कलाकारों ने कई बार “छत्तीसगढ़िया-सबले बढ़िया” का नारा गुंजायमान किया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक