संतोष गुप्ता, जशपुर.  जिला स्तरीय नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल के समापन अवसर पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल व वनमंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण आदिवासी नृत्य करने से अपने आपको रोक नहीं पाए. जिले के तीनों बड़े अधिकारी जब सामूहिक आदिवासी नृत्य करने लगे तो उन्हें कैमरे मे कैद करने लोगों की होड़ मच गई. तीनों अधिकारी फेस्टिवल के समापन अवसर पर जमकर थिरके.

नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कांसाबेल ब्लाॅक के जय मातादी कर्मा नर्तक दल टांटीडांड ने शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. अपने लय-सुर और साज-सज्जा की बदौलत इस नर्तक दल ने प्रतियोगिता में 23 अन्य दलों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. दो दिवसीय नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल का रंगारंग समापन आज ग्राम गम्हरिया के माॅडल स्कूल ग्राउण्ड में हुआ.

इस अवसर पर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष हीरू राम निकुंज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने की. समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल, वनमण्डलाधिकारी जाधव कृष्ण, जनपद अध्यक्ष शारदा प्रधान, उपाध्यक्ष सुरेश तिर्की, जिला पंचायत सदस्य धनमति प्रधान, जनपद सदस्य कांसाबेल मोतीलाल भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में हीरूराम निकुंज ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी कला एवं संस्कति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए यह आयोजन कर रही है.

 कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल का आयोजन जशपुर के लिए बहुत ही अच्छा रहा है. राज्य स्तर पर जशपुर जिले ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जितने भी नर्तक दल आए थे. उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी. श्रेष्ठ दल का चयन करना भी एक कठिन काम था. उन्होंने सभी दलों को बधाई और शुभकामनाएं दी. कलेक्टर ने आगे कहा कि जशपुर की कला एवं संस्कृृति यहां की बोली का संरक्षण एवं संवर्धन हमसब का कर्तव्य है. उन्होंने लोगों से इसे सवारने और आगे बढ़ाने की अपील की.


इस अवसर पर विजेता नर्तक दल टांटीडांड को 20 हजार रुपए का नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. जिला स्तरीय प्रतियेागिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पत्थलगांव के ग्राम घरजियाबथान के टीकेश्वर एक्का के दल को 15000 रुपए का नगद पुरस्कार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले फरसाबहार के ग्राम पंचायत बनगांव के आदिवासी उरांव करमा नृत्य दल को 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया.