रायपुर। ऐसे कम ही मौके होते हैं जब विपरीत विचार धारा और एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी दल के नेता एक साथ वो भी सार्वजनिक रुप से बैठत हों. छत्तीसगढ़ में भी इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति की ऐसी ही लकीर खिंची हुई है जहां कभी कोई भी दल इस लकीर को पार करने की थोड़ी सी भी कवायद नहीं करता. लेकिन दोनों दलों के बीच की यह लक्ष्मण रेखा शनिवार को टूट गई. दोनों दलों के नेता एक जगह इकट्ठा भी हुए, साथ में बैठे भी और यही नहीं बल्कि एक दूसरे का हाथ पकड़कर जमकर थिरके भी.
छत्तीसगढ़ की राजनीति को करीब से देखने वाले लोगों को इस पर विश्वास भी नहीं हुआ और वहां मौजूद लोग आश्चर्य चकित रह गए. दरअसल सूबे की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन के दूसरे दिन शनिवार को राज्यपाल अनुसूईया उइके, सीएम भूपेश बघेल एवं मंत्रियों के साथ ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व दोनों दलों के विधायक सांसद मौजूद थे.
कार्यक्रम में बेलारुस और थाइलैण्ड से आए नर्तकों ने अपने-अपने देशों के नृत्य पेश किये. इन कलाकारों ने कुछ ऐसा समां बांधा कि नीचे वीआईपी लाउंज में बैठी राज्यपाल अनुसुईया उइके, सीएम भूपेश बघेल खुद को नहीं रोक पाए और विपक्षी दलों के नेताओं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ मंच पर पहुंच गए और आपसी प्रतिद्वंदिता भुलाते हुए विदेशी कलाकारों के साथ सभी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जमकर थिरके.
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ssa1P5NU62o[/embedyt]