रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आज यहां पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह परिसर में मतदाताओं को रोचक खेलों और प्रदर्शनी के माध्यम से निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई। यहां प्रदर्शन के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट भी रखा गया था जिसमें युवाओं ने डमी वोट डालकर मतदान का अनुभव लिया और मतदान प्रक्रिया से प्रत्यक्षतः रू-ब-रू हुए। ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता’ की थीम पर आज यहां दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसका राज्य स्तरीय आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में किया गया था।

मतदाता साक्षरता फोरम (Electoral Literacy Forum) के द्वारा रोचक खेलों और गतिविधियों के जरिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जरूरी फॉर्मों एवं दस्तावेजों, मतदान के विभिन्न पड़ावों, मतदान के लिए निर्धारित पहचान पत्रों तथा मतदान केन्द्र में मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। सांप-सीढ़ी के खेल के द्वारा युवाओं को जागरूक और समझदार मतदाता बनने की सीख दी गई। यहां आयोजित प्रदर्शनी में मतदाता पंजीयन, मतदान प्रक्रिया और ईवीएम व वीवीपैट द्वारा मतदान का तरीका रोचक ढंग से बताया गया। डिजिटल फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को विधानसभा आम निर्वाचन-2018 एवं लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई। प्रेक्षागृह में लघु फिल्मों का प्रदर्शन कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट की कार्यप्रणाली तथा सेवा मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया।