रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर और ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (TRI) के संयुक्त तत्वाधान में विवेकानंद सभागार, आईजीकेवि में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका शीर्षक “ऊर्जावान युवा-प्रगतिशील प्रदेश” है. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त निदेशक नीरजा कुद्रिमोती, डॉ. टोप लाल वर्मा और यज्ञदत्त वर्मा, प्रदेश महामंत्री ABVP ने किया.
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की आकांक्षा पर मंथन करते हुए “हमारा संकल्प विकसित भारत” के लक्ष्य की प्राप्ति में ग्रामीण विकास की राह में युवावों की भूमिका, पांच ट्रिलियन इकॉनमी तक पहुंचने के लिए कृषि उद्यमिता, स्टार्ट अप आदि अवसरों के लिए वर्तमान नीति और शासकीय कार्यक्रम पर और अन्य संबंधित विषयों के उपर गहन विचार-विमर्श को समर्पित एक साझा मंच प्रस्तुत करना है. जहां विकास के प्रमुख घटक समाज में युवा, सरकार, बाजार के प्रतिनिधि अपने-अपने गहन विचारों से ग्रामीण विकास के भविष्य को मार्गदर्शित कर सकें.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि “विकसित भारत का स्वप्न युवाओं के कंधो पर है. वर्तामान में भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था है और हमारा लक्ष्य है कि हमारा देश तीसरी अर्थव्यवस्था बने, चुकी भारत एक कृषि प्रधान देश है, अतः कृषि में विकास से इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे.
ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त निदेशक नीरजा कुद्रिमोती ने कहा की युवा भारत के भविष्य है और युवा की ओर से तकनीकी में नवाचार किए जा रहे हैं. इस विश्वविद्यालय के युवाओं की ओर से नए नवाचार करते हुए ग्रामीण अर्थव्यस्था को सशक्त करने में सहयोग कर रहे हैं. साथ ही महिला सशक्तिकरण के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं जैसे की रायगढ़ में मिलेट्स कैफे और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की ओर से फार्मर प्रोडूसर कंपनी बन रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रदेश महामंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के मार्ग में चलने के लिए कहा. साथ ही देश सेवा में प्रथम रहने को कहा.
मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने ये कहा कि एक नरेन्द्र थे, जिसे हम आज याद कर युवा दिवस मना रहे हैं और एक नरेन्द्र है (प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी) जो हमारे देश को विकसित भारत बनाने में अभी काम कर रहे हैं.
ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन के निदेशक डॉ. टोप लाल वर्मा, ने स्वामी विवेकानंद से जुड़े हुए कुछ किस्से बताए. उन्होंने कहा कि, स्वामी विवेकानंद ने भारत को धर्म का केंद्र के रूप में विश्व भर में एक पहचान दिलाया है. साथ ही युवा ही हमारे देश को विकसित भारत बनाते हुए विश्व गुरु के मंच तक पहुंचाएंगे.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया फाउंडेशन कीे ओर से प्रस्तुतीकरण किया गया और युवावों के लिए उपलब्ध कृषि उद्यमिता के अवसरों पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के तीसरे सत्र में 6 सदस्यीय दल की ओर से पैनल चर्चा किया गया, जिसका विषय “युवा आकांक्षाएं, नीति और कार्यक्रम (कृषि-उद्यमिता, स्टार्ट–अप आदि)” आधारित था.
चर्चा में रायगढ़ मिलेट्स कैफे से प्रतीक्षा, बोन्साई HAAT से पूर्णिमा जोशी, Atmik Bharat से सजल मल्होत्रा, Orgalife से उमेश बंसी, Phasal Bazaar से कुलदीप पटेल, Keep It Smart and Sustainable से पूर्वी सांखला ने अपने विचारों को सभा में प्रस्तुत किया. इसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक