
नई दिल्ली. मुख्य श्रमायुक्त श्रम मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के कार्यालय में मुख्य श्रमायुक्त की उपस्थिति में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association) के पदाधिकारियों, बैंक प्रबंधन, भारतीय बैंक संघ (IBA) एवं वित्त मंत्रालय (DFS) के अधिकारियों के बीच 19 नवंबर 2022 की राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के मुद्दे पर चर्चा हुई.
सभी मुद्दों पर सहमति बन जाने के कारण ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन ने 19 नवंबर 2022 की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया है. शनिवार को बैंकों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज चालू रहेगा. ये जानकारी ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association) के राष्ट्रीय महासचिव सी एच वेंकटचलम ने दी है.

बता दें कि ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association) ने बैंकिंग उद्योग में बैंक प्रबंधनों के बैंक कर्मियों, उनकी यूनियनों, अधिकारों, नौकरी और नौकरियों की सुरक्षा और द्विपक्षीय समझौतों पर बढ़ते हमलों और बैंकिंग उद्योग में व्याप्त जंगलराज के विरोध में 19 नवंबर 2022 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आवाहन किया था. देशभर के लाखों बैंक कर्मी अपना एक दिन का वेतन कटवा कर इस राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में शामिल होने की तैयारी में थे.
शाम को जहां पूरे देश में यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक्स यूनियन के आव्हान पर प्रदर्शन हो रहा था वही दिल्ली में चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) की मध्यस्थता में IBA और DFS के प्रतिनिधियों के साथ AIBEA के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई और सभी मुद्दों पर सहमति होने के वजह से कल 19 नवंबर की हड़ताल स्थगित की गई.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने इस हड़ताल को नैतिक समर्थन प्रदान करते हुए हड़ताल की पूर्व संध्या पर देश भर में प्रदर्शनों के आयोजन किए हैं. इसी कड़ी में फोरम की स्थानीय इकाई के आवाहन पर राजधानी रायपुर की विभिन्न बैंकों के सैकड़ों बैंक कर्मी आज शाम 5:30 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ कॉलेज शाखा रायपुर के सामने इकट्ठा होकर उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर जंगी प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन को शिरीष नलगुंडवार, सुरेश बानी, बी विजयाल, रत्नेश चौधरी, मिलिंद माटे, अनिल साखरकर, जीवनलाल वर्मा, हर्ष बिष्ट, शक्ति सिंह ठाकुर ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन कामरेड शिरीष नलगुंडवार ने किया. इस प्रदर्शन में उपरोक्त नेताओ के अलावा अरुण कुमार,वी के निमाणि, अनुपम एक्का, प्रियंक चोपड़ा,लोकेश,असीम बानी,रोमनजीत साहू, फैजान अख़तर और विभिन्न बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें :
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश