अमृतांशी जोशी,भोपाल। फिल्म पठान के रिलीज से पहले ही शाहरुख खान विवादों में घिर गए हैं. मूवी का देशभर में विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है. फिल्म में ‘भगवा रंग’ को ‘बेशर्म रंग’ बताया गया है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़ों को लेकर विवाद हो रहा है. हिंदू धर्म के साथ-साथ कांग्रेस भी इसका विरोध कर रही है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने फिल्म से अभद्र दृश्यों को हटाने की मांग की है. उन्होंने सेंसर बोर्ड और BJP सरकार पर मिलीभगत के भी आरोप लगाए हैं.

गाने में भगवा रंग के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस ने फिल्म से अभद्र दृश्यों को हटाने की मांग की है. कांग्रेस ने सेंसर बोर्ड और सरकार पर भी हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि चित्र मैंने देखा वो काफ़ी ज़्यादा गंदा और अभद्र है. हमारे हिन्दू संस्कृति और देश की ऐसी बिलकुल भी परंपरा नहीं है. साज़िश के तहत यह पूरा कृत्य किया गया है. इसमें पूरी तरह सेंसर बोर्ड और भारतीय जनता पार्टी की गलती है. इनका साफ मतलब है कि पैसा दो और ऑर्डर लो.

दो लड़कियों के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाया व्यापारी: कारोबार की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, संचालक मौके से फरार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सेंसर बोर्ड में भी सारे सरकार के प्रतिनिधि रहते हैं. सब सेंसर बोर्ड और BJP सरकार की मिलीभगत है. सेंसर बोर्ड ने इसकी परमिशन ही कैसे दे दी सबसे बड़ा सवाल तो यही उठता है. इस तरह की अभद्र दृश्यों को फ़िल्म से जल्द से जल्द हटाने की मांग कांग्रेस करती है. सरकार का काम है कि पहले पैसे देकर काम करवाओ और फिर देश का माहौल ख़राब करो.

MP में ‘पठान’ का विरोध: किंग खान के वैष्णो देवी जाने पर BJP विधायक ने ली चुटकी, कहा- मूवी रिलीज होने वाली है तो दर्शन करने पहुंचे, टिकट लेने से अच्छा किसी भूखे को खाना खिलाए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus