दिल्ली। देशभर के व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से आज जीएसटी के मौजूदा नियमों के विरोध में देशव्यापी भारत बंद किया गया है।
आज देशभर के व्यापारी भारत बंद करेंगे। इसके समर्थन में देश के ट्रांसपोर्टर्स की सबसे बड़ी यूनियन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने व्यापारियों के बंद के आह्वान का समर्थन किया है।ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा है कि व्यापारियों के भारत बंद के समर्थन में और ईंधन के बढ़ते दाम और ई-वे बिल की विसंगतियों को लेकर वे भी देशभर में चक्का जाम करेंगे। गौरतलब है कि सीएआईटी के नेतृत्व में आज जीएसटी के बेतुके प्रावधानों को वापस लेने और ई कामर्स कंपनी अमेजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर भारत बंद करने का एलान किया गया है।
व्यापारियों के संगठन सीएआईटी ने कहा कि जीएसटी के मौजूदा प्रावधानों के खिलाफ देशभर में डेढ़ हजार जगहों पर धरना-प्रदर्शन होंगे। संगठन ने जीएसटी प्रणाली को सरल बनाने और कारोबारियों के लिए इसे सरल बनाने की अपील की है। उधर, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि सीएआईटी को समर्थन देने के लिए एसोसिएशन चक्का जाम करेगा। एआईटीडब्ल्यूए ई-वे बिल को समाप्त करने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परिवहन उद्योग को परेशानियां हो रहीं हैं। केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों को कम करना चाहिए। इस भारत बंद को किसानों के कई संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है।