दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप को टक्कर देने के लिए भारत का देसी मैसेजिंग ऐप संवाद पूरी तरह से तैयार है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने संवाद एप को हरी झंडी दे दी है. बता दें कि यह देसी मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप साल 2021 में चर्चा में आया था. उस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी में कहा गया था कि भारत में व्हाट्सएप जैसे दो मैसेजिंग एप का बीटा टेस्ट हो रहा है. उनमें से एक ऐप का नाम संवाद (Samvad) और दूसरे का संदेश (Sandes) था.
DRDO ने एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी
DRDO ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि संवाद ऐप ने सिक्योरिटी टेस्ट को पास कर लिया है. इस ऐप को सीडॉट ने तैयार किया है. DRDO ने अपने पोस्ट में कहा, ‘Samvad ऐप, जिसे CDoT ने तैयार किया है, उसने DRDO की सिक्योरिटी टेस्ट और ट्रस्ट एस्यूरेंस लेवल (TAL) 4 को पास कर लिया है. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर एंड टू एंड सिक्योरिटी के साथ वॉयस और टेक्स्ट मैसेजिंग की सुविधा देता है.
आप भी आने वाले दिनों में Samvad ऐप को यूज कर पाएंगे. इसके लिए आपको CDoT की वेबसाइट पर जाकर साइनअप करना होगा. इसके लिए नाम, फोन नंबर और ओटीपी की जरूरत होगी. फिलहाल इसे आमलोगों के लिए रिलीज नहीं किया गया है. रिलीज होने के बाद इसकी टक्कर व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप से होगी.