अमृतांशी जोशी, भोपाल। नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार प्राकृतिक कृषि बोर्ड का गठन करने जा रही है। इसका ऐलान सीएम शिवराज ने आज ‘शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति’ पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए किया है। साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि 5 एकड़ जमीन पर प्राकृतिक खेती करूंगा।

दरअसल, आज राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी वर्चुअली जुड़े थे। साथ ही कार्यशाला में विषय-विशेषज्ञ, स्वयंसेवी संस्थाओं, गैर शासकीय संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश अन्न उत्पादन के क्षेत्र में नम्बर वन स्थान पर है। मैं मुख्यमंत्री को बधाई देता हूँ कि वो गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, मुख्यमंत्री अपने किसानों की बहुत चिंता करते हैं। मुख्यमंत्री ने मुझे बहुत सम्मान और स्नेह दिया है। आज का दिन प्रदेश के किसान के लिए एक एतिहासिक दिन है। मध्य प्रदेश के किसान जितने मेहनती और जुझारू हैं कि पूरे मनोयोग और विधि से प्राकृतिक खेती करेंगे तो फायदेमंद होगा। मैं खुद एक किसान हूँ मैंने अपने हाथ से हल भी चलाया है। उन्होंने कहा कि यूएनओ ने घोषणा की है कि अगर यूंही यूरिया डालते रहे तो आने वाले पचास साल के बाद धरती कुछ भी नहीं दे पाएगी।

वहीं राज्यपाल आचार्य देवव्रत के उद्बोधन के बाद सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि हम उनका अनुसरण करेंगे। सीएम शिवराज ने कहा मैं संकल्प लेता हूं कि 5 एकड़ जमीन पर प्राकृतिक खेती करूंगा। साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि आज ही बैठक कर प्राकृतिक कृषि बोर्ड का गठन करेंगे।

वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। उन्होंन कहा कि पहल बहुत सार्थक है। मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि 2003 के बाद गांव-गरीब-किसान के लिए मामा शिवराज सिंह चौहान ने सुरक्षा कवच की तरह काम किया है। उन्होंने कहा कि केमिकल फर्टिलाइजर के कारण धरती बंजर होती जा रही है। फसल आती है तो हम सारे रिकॉर्ड तोड़ देते हैं, लेकिन जब खर्चे का वव्त आता है तो हालत खराब हो जाती है। इसीलिए प्रधानमंत्री लगातार प्राकृतिक खेती के लिए आग्रह कर रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus