Natural Mosquito Repellent For Monsoon: बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाना आम बात है और इससे जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. आप एक आसान और प्राकृतिक उपाय से मच्छरों से बचाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं एक बेहद असरदार नेचुरल मच्छर भगाने वाला नुस्खा, जिसे आप घर पर ही बना सकते हैं.
Also Read This: बरसात में खूब आता है ककोड़ा, बना लें इसकी तीखी-चटपटी करारी सब्जी

Natural Mosquito Repellent For Monsoon
नेचुरल मच्छर भगाने वाला घरेलू उपाय (Natural Mosquito Repellent For Monsoon)
सामग्री
- नारियल तेल – 2 बड़े चम्मच
- नीम का तेल – 1 बड़ा चम्मच
- कपूर – 1 गोली (कूटकर पाउडर बना लें)
- लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल (अगर हो तो) – 5–6 बूंदें
Also Read This: इन सब्जियों को तुरंत पकाना पड़ सकता है भारी, स्वाद और सेहत दोनों हो सकते हैं खराब
विधि (Natural Mosquito Repellent For Monsoon)
एक कटोरी में नारियल तेल और नीम का तेल मिलाएं. इसमें कपूर का पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करें.
अगर आपके पास लेमनग्रास ऑयल है, तो उसकी कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं (इससे खुशबू अच्छी आती है और असर भी बढ़ता है). इस मिश्रण को एक कांच की शीशी में भरकर रख लें.
Also Read This: सावन व्रत में क्यों फायदेमंद है साबूदाना? जानें इसके फायदे और टेस्टी रेसिपीज
इस्तेमाल कैसे करें (Natural Mosquito Repellent For Monsoon)
इस मिश्रण को सोने से पहले हाथ-पैर और खुले हिस्सों पर हल्के से लगा लें. चाहें तो रूम फ्रेशनर की तरह कमरे के कोनों में भी स्प्रे कर सकते हैं.
Also Read This: जले-भुने खाने का शौक पड़ सकता है सेहत पर भारी! जानिए इससे जुड़ी सच्चाई
इसके फायदे (Natural Mosquito Repellent For Monsoon)
- पूरी तरह से नेचुरल – कोई केमिकल नहीं.
- नीम और कपूर मच्छरों को दूर भगाने में बेहद असरदार हैं.
- त्वचा पर लगाने से कोई नुकसान नहीं (लेकिन पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें).
- छोटे बच्चों के लिए भी सुरक्षित (कम मात्रा में प्रयोग करें).
Also Read This: सावन सोमवार व्रत में एनर्जी के लिए बनाएं 5 मिनट में साबूदाना मिल्कशेक, आसान रेसिपी और फायदे जानें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें