Natural Muscle Gain Foods: कई लोग मोटापे से परेशान होते हैं और वजन कम करने के लिए डाइटिंग करते हैं और अपनी पसंदीदा चीजें खाने से परहेज करते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो दुबलेपन से परेशान रहते हैं. अगर आपका वजन या मसल्स गेन नहीं हो पा रहा है, तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि सिर्फ ज्यादा खाना ही नहीं, बल्कि सही पोषण और सही ट्रेनिंग भी जरूरी होती है. बिना सप्लीमेंट के भी आप नेचुरल तरीके से वजन और मसल्स बढ़ा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे नेचुरल फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो मसल्स गेन में सच में मदद करते हैं.
Also Read This: आपको भी होती है नाइट क्रेविंग, तो जल्दी से बना लें चॉकलेट पुडिंग
दूध और दूध से बनी चीजें: दूध, दही और पनीर प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर होते हैं. रोज 1 से 2 गिलास दूध और 100 से 150 ग्राम पनीर लें. यह मसल्स की रिकवरी और ग्रोथ में मदद करता है.

Also Read This: छिलके वाली मूंग दाल बेहतर है या बिना छिलके वाली? अगर आप भी रहते हैं कन्फ्यूज, तो यहां जानें दोनों के फायदे
अंडे: अंडा हाई क्वालिटी प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है. एक अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है. डाइट और पाचन के अनुसार रोज 3 से 5 अंडे खा सकते हैं.
दालें और चना: अरहर, मूंग, मसूर की दाल और काला चना प्लांट प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं. इनमें फाइबर और आयरन भी होता है. शाकाहारी लोगों के लिए यह बेहद जरूरी है.
Also Read This: स्वाद के चक्कर में न करें ये गलती! बाजार का अचार बन सकता है सेहत का दुश्मन
मूंगफली और नट्स: मूंगफली, बादाम, काजू और अखरोट में हेल्दी फैट और प्रोटीन होता है. ये वजन बढ़ाने में मददगार होते हैं. इन्हें सुबह या वर्कआउट के बाद लिया जा सकता है.
केला: केला तुरंत एनर्जी देता है और कैलोरी से भरपूर होता है. वर्कआउट से पहले या बाद में 1 से 2 केले खाएं. दूध के साथ लेने से इसका असर और बेहतर होता है.
Also Read This: Basant Panchami 2026: मां सरस्वती को भोग में चढ़ाएं मलाईदार साबूदाना खीर, स्वाद भी शाही और बनने में भी आसान
ओट्स और ब्राउन राइस: ये कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो शरीर को लंबे समय तक एनर्जी देते हैं और मसल्स को सही फ्यूल मिल पाता है.
घी और मूंगफली का मक्खन: नेचुरल फैट हार्मोन बैलेंस और वजन बढ़ाने में मदद करता है. ज्यादा नहीं, लेकिन रोज थोड़ी मात्रा जरूर लें.
Also Read This: क्या सच में ऑलिव ऑयल करता है बालों को मजबूत? जानिए इस्तेमाल का सही तरीका और जबरदस्त फायदे
कुछ जरूरी टिप्स
- दिन में 5 से 6 बार थोड़ा थोड़ा खाएं.
- स्ट्रेंथ ट्रेनिंग या वेट एक्सरसाइज जरूर करें.
- रोज 7 से 8 घंटे की पूरी नींद लें.
- धैर्य रखें, मसल्स बनने में समय लगता है.
Also Read This: स्लो कुकिंग है खाना बनाने की पारंपरिक और हेल्दी तकनीक, आप भी जरूर अपनाएं यह तरीका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


