लखनऊ. विश्व वेटलैंड दिवस पर 27 जनवरी से 2 फरवरी तक नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल-2024 मनाया जाएगा. पूरे सप्ताह कई जनपदों में इसका आयोजन होगा. 27 जनवरी को शहीद चंद्र शेखर आजाद पक्षी विहार, नवाबगंज, उन्नाव में बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ होगा. इसमें सरकार की तरफ से वन राज्यमंत्री केपी मलिक मौजूद रहेंगे.

बता दें कि 28 जनवरी को गोविंद सागर बांध, ललितपुर वन प्रभाग ललितपुर, 29 जनवरी को राज्य पक्षी सारस अभ्यारण्य, बखिरा संत कबीर नगर वन प्रभाग में फेस्टिवल का आयोजन होगा. 30 जनवरी को लाखबहोसी पक्षी विहार, कन्नौज, लुप्तप्राय परियोजना, 31 जनवरी को सूरजपुर वेटलैण्ड, गौतमबुद्धनगर वन प्रभाग, गौतमबुद्धनगर में राज्य स्तरीय आयोजन होगा. पहली फरवरी को प्रयागराज संगम क्षेत्र, सामाजिक वानिकी प्रभाग, प्रयागराज और 2 फरवरी को हैदरपुर वेटलैंड, मुजफ्फरनगर वन प्रभाग में इससे जुड़े आयोजन होंगे.

इसे भी पढ़ें – Ram Mandir : इस महीने तक अयोध्या न आएं केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री माेदी ने की अपील, जानिए वजह…

बर्ड फेस्टिवल के आयोजन में वन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों एवं संस्थाओं यथा शैक्षिक संस्थानों, वन्यजीव फोटोग्राफर्स आदि की सहभागिता रहेगी. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता, पेन्टिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आदि आयोजित की जाएगी. उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक