काठमांडू। कोरोना वायरस की वजह से हमारे पड़ोसी देश नेपाल भी लॉकडाउन लगा हुआ है. इससे थमी गतिविधियों के बीच प्रकृति का पूरा निखार सामने आ रहा है. ऐसा ही नजारा नेपाल की राजधानी काठमांडू में देखने को मिल रहा है, जहां पहली बार लोग 120 मील दूर दुनिया की सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट खुली आंखों से देख पा रहे हैं.
आपको जो तस्वीर नजर आ रही है, उसे बीते सप्ताह आभूषण गौतम ने काठमांडू के चोबार से खींचा था, जिसमें 120 मील दूर माउंट एवरेस्ट साफ नजर आ रहा है. स्थानीय समाचार पत्र की माने तो दो महीने पहले यह संभव नहीं था.
यह सब लॉकडाउन की वजह से संभव हुआ, जिसके कारण सड़कों पर गाड़ियों का दौड़ना बंद हो गया, जिसकी वजह से वायु प्रदूषण कम हो गया और दूर तक नजारा साफ हो गया. प्रदूषण कम होने से उससे जुड़ी बीमारी वाले मरीजों का भी अस्पताल में आना कम हो गया है.
कितनी है माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई
जानकारी के लिए बता दें कि माउंट एवरेस्ट नेपाल-चीन की सीमा पर हिमालय के महालंगूर हिमाल सब-रेज में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है. 1999 में पर्वतारोहियों द्वारा जीपीएस से की गई गणना में इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 8,850 मीटर (29,035 फीट) मापी गई थी.