अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कुदरत का कहर देखने को मिला। इस कुदरत कें कहर ने 3 लोगो की जान ले ली। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में खेत पर खाद डालकर वपास घर लौट रहे किसान पिता पुत्र की आकाशीय बिजली की चपेट में से मौत हो गई। तो वहीं दूसरी घटना पपौन्ध थाना क्षेत्र की है। जंहा आकाशीय बिजली गिरने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इन दोनो मामलों में दोनो थाना क्षेत्र की पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।  

MP में सरेराह हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: युवक को दौड़ा-दौड़ कर चाकू से किए थे वार, जानें क्या है मामला

शहड़ोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय पिता इंद्रपाल सिंह अपने 5 वर्षीय पुत्र प्रताप सिंह के साथ साइकिल में सवार होकर ग्राम पटासी खेत गए थे, जंहा खेत में खाद डालकर वपास लौट रहे थे। तभी रास्ते मे आसमान से गिरी आफत पिता पुत्र पर टूट पड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं पपौन्ध थाना क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला सुशीला की भी मौत हो गई। इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।   

बागेश्वर धामः पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में झूमते नाचते पहुंची महिलाएं, बाबा ने पर्ची भी खोली, Video

बता दें की एक ओर जंहा किसानों को बारिश का इंतजार था, तो वहीं दूसरी ओर ये बारिश किसानों कें लिए मुसबित बनकर भी आई है। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने अब लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। तेज बारिश के साथ गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली कई स्थानों पर गिरी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus