राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में सातवां टाइगर रिजर्व बनाने की तैयारी चल रही है. सागर जिले में स्थिति नौरादेही अभ्यारण्य अगला टाइगर रिजर्व बनाया जाएगा. नौरादेही को टाइगर रिजर्व बनाने जून में ही जल्द अधिसूचना जारी होगी. भारत सरकार बाघों की गिनती के राज्यवार आंकड़े भी जारी करने वाली है.

दरअसल सागर जिले में स्थित नैरादेही अभ्यारण्य को राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड सहमति दे चुका है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने भी सूची में शामिल किया है. प्रदेश में सबसे अधिक टाइगर रिजर्व होंगे. अभी मप्र और महाराष्ट्र में 6-6 टाइगर रिजर्व, कर्नाटक में 5 और राजस्थान में 4 टाइगर रिजर्व है. देश में सबसे अधिक करीब 700 बाघ है.

मप्र में टाइगर का दीदार होगा महंगा: नेशनल पार्क में एंट्री फीस 5 से 10% बढ़ाने की तैयारी, जानिए कब से हो सकता है लागू

नौरादेही में हैं 12 टाइगर

बता दें कि नौरादेही सेंचुरी में अभी 12 टाइगर मौजूद हैं, जिनमें 3 नर और 9 मादा है. इन्हें 2018 में बांधवगढ़ से लाकर बसाया गया था. मध्य प्रदेश में फिलहाल 6 टाइगर रिजर्व हैं. राज्य में सतपुड़ा, पन्ना, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़ और संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व के साथ 5 नेशनल पार्क और 10 सैंक्चुअरी भी है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन बीमार: पैरालिसिस की शिकायत पर लाया गया भोपाल, इलाज जारी…

ये हैं एमपी के 6 टाइगर रिजर्व

मध्यप्रदेश में टाइगर रिजर्वस्थान
कान्हा राष्ट्रीय उद्यानमंडला
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यानउमरिया
पेंच राष्ट्रीय उद्यानसिवनी छिंदवाड़ा
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यानहोशंगाबाद
संजय दुबरी राष्ट्रीय उद्यानसीधी
पन्ना राष्ट्रीय उद्यानपन्ना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus