देशभर में नौतपा की शुरुआत आज से हो गई है. आमतौर पर इस दौरान तापमान 45 डिग्री तक पहुंचता है, लेकिन इस बार यूपी में ऐसा नहीं होगा. अरब सागर में उठे चक्रवात “शक्ति” के चलते नम हवाओं का सिलसिला तेज हो गया है. 30 और 31 मई को बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मानसून भी 10 दिन पहले, 20 जून तक दस्तक दे सकता है. इस बीच, शनिवार को दिन का पारा 36.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है.

hot-weather

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. रविवार को गोंडा, बलरामपुर, उन्नाव, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गोरखपुर में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.

इसे भी पढ़ें : बारिश ने छीन ली जिंदगी : एसीपी दफ्तर की छत गिरने से SI की मौत, मलबे में मिला शव

इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया,, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही आंधी भी चल सकती है.