रायपुर. संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन की ओर से नव अंकुर फाउंडेशन के सहयोग से रायपुर में स्कॉलरशिप टेस्ट और मोटिवेशनल इवेंट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नव अंकुर फाउंडेशन के निशुल्क प्रशिक्षण से चयनित पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. यूसुफ मेमन ने नव अंकुर फाउंडेशन के नव-अंकुर फाउंडेशन के प्रेसिडेंट हेमंत मुदलियार, सेक्रेटरी रितेश जोशी, वाइस प्रेसिडेंट राहुल सेंगडे ने सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया और अपना अनुभव साझा किया.

नव अंकुर द्वारा प्रदेश के कुछ चयनित मेधावी छात्रों को JEE और NEET प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक साल तक निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने का उद्देश्य रखता है, जो स्वयं आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. डॉ. यूसुफ मेमन ने मेडिकल परीक्षा तैयारी और कैरियर से संबंधित स्वयं के अनुभव को विधार्थियों को साझा किया. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास और प्रयास करते रहने और टीवी, मोबाइल से दूर रहने की समझाइश दी. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डॉ. मेमन से उनके अनुभव के बारे में कई सवाल किए जिसका जवाब देकर उन्होंने सभी का मार्गदर्शन किया. डॉ. मेमन ने ये भी कहा कि असफलता से निराश होकर हार नहीं माननी चाहिए बल्कि अपनी असफलताओं से सीख लेकर और बेहतर स्टडी प्लानिंग करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें – टुटेजा ट्यूटोरियल्स में PSC प्री और मुख्य परीक्षा की कक्षाएं आरंभ

नव-अंकुर फाउंडेशन के प्रेसिडेंट हेमंत मुदलियार ने बताया की JEE और NEET प्रवेश परीक्षाओं की एक वर्ष तक निशुल्क तैयारी हेतु “प्रयास” बैच 13 जून 2022 से प्रारंभ की जा रही है, जिसका उद्देश्य 100 विद्यार्थियों स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से चयन कर उनको 1 वर्ष तक निशुल्क JEE और NEET प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवा कर शासकीय मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाना है. यह स्कॉलरशिप टेस्ट 6 जून 2022, सोमवार के दिन नव-अंकुर फाउंडेशन के रोहिणीपुरम,दीनदयाल उपाध्याय नगर, रायपुर स्थित सेंटर में आयोजित किया गया. यह टेस्ट उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जो स्वयं की इच्छा से मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं NEET और JEE की तैयारी करना चाहते हैं और शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करना चाहते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक