टुकेश्वर लोधी, रायपुर। नवा रायपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां रविवार सुबह सेक्टर 22 में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही राखी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस और परिजनों की जानकारी के अनुसार, हादसा सेक्टर 22 में उस समय हुआ जब विकास अहूजा नामक व्यक्ति अपनी रेनॉल्ट डस्टर (वाहन क्रमांक CG04LB 8055) से तेज रफ्तार में जा रहा था। इसी दौरान उसने बाइक सवार तुषार अग्रवाल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि बाइक और कार लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए चली गई। इस हादसे में तुषार अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। राखी थाना पुलिस ने तुरंत मर्ग कायम किया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। आरोपी वाहन चालक विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H