रायपुर. नवा रायपुर के प्रभावित किसान एक बार फिर बड़े आंदोलन करने वाले हैं. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किसानों की बैठक हुई. मंत्री डॉ. शिव डहरिया से भी बात की. मंत्री ने 16-17 अप्रैल को मंत्री मंडलीय उप समिति के साथ चर्चा का आश्वासन दिया है. इसमें बात नहीं बनेगी तो किसानों द्वारा नवा रायपुर में 72 घंटे कर्फ्यू किया जाएगा. इस दौरान किसी को आने जाने नहीं दिया जाएगा.
मांगे पूरी नहीं होने पर 72 घंटे यानी तीन दिन तक नवा रायपुर को नो गो जोन बनाया जाएगा, जिसमें किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं होगी. मंत्रालय, डायरेक्टोरेट और पुलिस मुख्यालय सहित सभी दफ्तरों में भी कोई आ जा नहीं पाएगा. मॉल, दुकानें, कंस्ट्रक्शन के सारे काम बंद करा दिए जाएंगे. इस आंदोलन में नई राजधानी के प्रभावित किसानों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे.
नवा रायपुर के किसानों का आरोप है कि राज्य सरकार ने जो आश्वासन दिया था, उसे अब तक पूरा नहीं किया है. मंत्री मंडलीय उप समिति बनाने का जो निर्णय था, वह भी छलावा साबित हुआ. अब तक मांगें पूरी नहीं हुई हैं, इसलिए फिर से एकजुट होने का निर्णय लिया गया है.
नई राजधानी प्रभावित किसानों की कल बैठक के दौरान ही क्षेत्रीय विधायक और मंत्री मंडलीय उप समिति के सदस्य डॉ. शिव डहरिया को यह सूचना दी गई कि अपनी मांगों को लेकर किसान फिर आंदोलित हो रहे हैं. मंत्री ने उन्हें 16-17 तारीख को बैठक व चर्चा का आश्वासन दिया. हालांकि प्रभावित किसानों ने निर्णय लिया है कि 17 अप्रैल को राज्य सरकार को अल्टीमेटम पत्र सौंपा जाएगा. शासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 25 अप्रैल को बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की तारीख तय की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक