बेमेतरा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक बदलाव की बयार बह रही है. ताजा कड़ी में नवागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में असफल साबित हुए. उनके खिलाफ भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पार्षदों ने मतदान किया.

बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष तिलक घोष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ. अध्यक्ष तिलक घोष के पक्ष में केवल दो मत प्राप्त हुए हैं, जबकि उनके विरोध में 12 पार्षदों ने मतदान किया. प्रस्ताव पर हुए मतदान के दौरान 15 पार्षदों वाले नगर पंचायत में 14 पार्षद उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि नगर पंचायत नवागढ़ में कुल 15 पार्षद हैं, जिसमें से 8 पार्षद कांग्रेस से, 6 पार्षद भाजपा से और एक पार्षद निर्दलीय है. कांग्रेस पार्षदों के क्रॉस वोटिंग के चलते अध्यक्ष को अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहे. अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव पास होने के बाद सभी पार्षदों ने कैबिनेट मंत्री दयाल दास से मुलाकात कर बधाई दी.