सदफ हामिद,भोपाल। ऑक्सीजन और पर्यावरण वक्त की जरूरत है। इसका महत्व कोरोना काल में हमने देखा है। आक्सीजन और पेड़ों का महत्व किसी से छिपा नहीं हैं। ऑक्सीजन और कई ऐसे पेड़ों का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है, जिनसे कई तरह की गंभीर बीमारियां भी ठीक की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : जन्मदिन की खुशियां बदली मातम में, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 2 युवक नदी में डूबे

कम ही लोग जानते हैं कि नवग्रह और नक्षत्रों से भी पेड़-पौधों का गहरा नाता है। ऐसा राजधानी भोपाल के सबसे पुराने गायत्री मंदिर में देखने को मिला है, जहां एक नक्षत्र गार्डन बनाया गया है। इस नक्षत्र गार्डन में सिर्फ वही पेड़-पौधे लगाए गए हैं, जिनसे प्रचीन भारतीय विद्वान नवग्रहों व नक्षत्रों का सीधा नाता बताते हैं। राजधानी में ऐसा पहली बार हुआ है जहां ऐसा गार्डन तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक के फरार पुत्र पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम किया घोषित, महिला नेत्री से बलात्कार का है आरोपी

जो लोग महंगे रत्न खरीदने में सक्षम नहीं है और ज्योतिष विद्या पर भरोसा करते हैं। उन लोगों के लिए यह एक वरदान की तरह है। गायत्री शक्ति पीठ के पंडित प्रभाकांत तिवारी का कहना है कि जो लाभ महंगे रत्नों की अंगूठी से मिलता है, अगर इन पौधों को घर में उगाकर इनकी पूजा की जाए तो वही लाभ प्राप्त होगा। इस गार्डन के पेड़ों की जड़ों से भी अंगूठी बनाई जा सकती है। इस गार्डन में लगे अलग-अलग राशि के मुताबिक अलग-अलग पौधों का महत्व है।

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस में कल से शुरु होगा 4 दिनों की मैराथन बैठकों का दौर, इन मुद्दों पर बनेगी रणनीति