Navagraha Shanti Remedies: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, ग्रहों का संतुलन बिगड़ने से जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं. नवग्रह शांति हेतु कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप जीवन में सुख-शांति ला सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त का महीना इन उपायों के लिए विशेष शुभ है क्योंकि इस समय वातावरण शांत, ऊर्जावान और सकारात्मक रहता है. ब्रह्म मुहूर्त या सूर्योदय के समय इन उपायों को करने पर सर्वोत्तम फल प्राप्त होते हैं.
Also Read This: सुबह 4 से 5 बजे के बीच करे इस मंत्र का जाप, शीघ्र पूरी होगी मनोकामना

Navagraha Shanti Remedies
सूर्य शांति के लिए: प्रातः तांबे के लोटे से जल में लाल पुष्प डालकर अर्पित करें और “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जप 11 या 21 बार करें.
चंद्र के लिए: सोमवार को सफेद वस्त्र पहनें, चावल और दूध का दान करें तथा शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. “ॐ चं चंद्राय नमः” जप करें.
मंगल के दोष के लिए: मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें, मसूर दाल तथा तांबे के बर्तन का दान दें. “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” 108 बार जप करें. (Navagraha Shanti Remedies)
Also Read This: Nag Panchami 2025: छूट गई नाग देवता पूजा? जानिए कब और कैसे मिलेगा एक और शुभ मौका
बुध के लिए: बुधवार को हरी मूंग, हरी सब्जी का दान करें, “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” जपें और गणेश जी की आराधना करें.
बृहस्पति शांति के लिए: बृहस्पतिवार को पीली वस्तुएं जैसे चना, केला आदि का दान करें और केले के पेड़ की पूजा करें.
शुक्र के लिए: शुक्रवार को सफेद वस्तुओं (दूध, मिठाई) का दान करें, “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” जपें और श्री राधा-कृष्ण की पूजा करें. (Navagraha Shanti Remedies)
शनि की शांति हेतु: शनिवार को पीपल में जल चढ़ाएं, काली उड़द व तिल का दान करें, “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” का जप करें और हनुमान चालीसा पढ़ें.
राहु शांति के लिए: नारियल, नीला वस्त्र, कंबल का दान करें, “ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः” का जप करें और शनिवार को विशेष पूजा करें. (Navagraha Shanti Remedies)
केतु के लिए: कंबल, तिल व कपड़े का दान करें, “ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः केतवे नमः” का जप करें तथा कुत्तों को भोजन कराएं.
Also Read This: नहीं मना पाए भाई के साथ रक्षाबंधन, तो इन तिथियों पर भाई को बांधे रक्षा सूत्र
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें