केमिकल सेक्टर की कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने निवेशकों को एक जबरदस्त तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 350% का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जिससे शेयरधारकों में खुशी की लहर है. निवेशक मालामाल हो जाएंगे.
वहीं, शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.72% की तेजी के साथ ₹4,581.00 पर बंद हुए. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹22,780 करोड़ के करीब है. पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 15% की बढ़त देखी गई है.
Also Read This: Reliance Power Q4 Results: कंपनी ने भरी ऊंची उड़ान, कमाए 126 करोड़, निवेशकों की भी भरी झोली, आगे भी मुनाफे का संकेत…
Q4FY25 के नतीजे: मुनाफे में शानदार ग्रोथ
कंपनी ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के लिए ₹701 करोड़ का राजस्व दर्ज किया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में दर्ज ₹606 करोड़ से लगभग 15% अधिक है. इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 13.6% बढ़कर ₹95 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹84 करोड़ था.
EBITDA भी तिमाही के दौरान बढ़कर ₹179 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 21% ज्यादा है. EBITDA मार्जिन भी 24.3% से बढ़कर 25.5% तक पहुंच गया, जो कि 120 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि दर्शाता है.
Also Read This: इस बड़ी डील से उछले यस बैंक के शेयर्स…
350% डिविडेंड का ऐलान: 7 रुपये प्रति शेयर
नवीन फ्लोरीन ने ₹2 के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर ₹7 का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है, जो कि फेस वैल्यू के मुकाबले 350% का रिटर्न दर्शाता है. कंपनी ने यह घोषणा अपनी 27वीं वार्षिक आम सभा (AGM) से पहले की है, जो 31 जुलाई, 2025 को प्रस्तावित है.
कंपनी द्वारा जारी नियामकीय फाइलिंग में कहा गया है: “डायरेक्टर्स बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹7 का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है, जो AGM में सदस्यों की मंजूरी पर निर्भर है.”
डिविडेंड के लिए तारीख तय
नवीन फ्लोरीन ने अंतिम डिविडेंड की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, डिविडेंड भुगतान की पात्रता जांचने के लिए 4 जुलाई, 2025 (शुक्रवार) को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की गई है.
Also Read This: Gold-Silver Price: भारी उछाल के साथ एक हफ्ते में बढ़ीं गोल्ड और सिल्वर की कीमतें, जानिए आज का रेट…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें