साल 2021 में आई वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट’ (Aspirants) में IAS अभिलाष शर्मा का रोल निभाने वाले एक्टर नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा (Shubhanjali Sharma) के साथ राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लिया है. एक्टर ने 39 साल की उम्र में शादी की है.

खुद शेयर की फोटोज

बता दें कि इस लैविश शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. शादी में नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) ने क्रीम कलर की शेरवनी और उसी रंग की पगड़ी के साथ कंधे पर गोल्डन ब्राउन कलर का दुपट्टा डाले पहना हुआ था. वहीं उनकी दुल्हनिया शुभांजलि शर्मा (Shubhanjali Sharma) ने उसी रंग का लहंगा चोली पहन रखा है. नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) ने शादी में सिंदूर भरते और फेरे लेते हुए फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘चट मंगनी पट ब्याह.’ Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

इस फोटोज के सामने आने के बाद से ही नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) के पोस्ट का कमेंट सेक्शन विशेज से भर गया है. नकुल मेहता, प्रिया बनर्जी, कृतिका कामरा, गौहर खान, आयुष्मान खुराना और सुमित व्यास ने एक्टर को शुभकामनाएं दीं है. नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) के करीबी दोस्त अमोल पराशर ने भी उदयपुर में हुई इस शादी से बारात की कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज को शेयर कर अमोल ने अपने दोस्त नवीन को जिंदगी के नए सफर के लिए बधाई दी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

कई फिल्मों और वेब सीरीज में किया काम

बता दें कि नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) ने साल 2009 से अपने करियर की शुरआत ‘जश्न’ फिल्म से की थी. इसके बाद ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘शंघाई’, ‘टाइगर्स’, ‘सुलेमानी कीड़ा’, ‘लवशुदा’, ‘होप और हम’, ‘वाह जिंदगी’ में दिखे. सीरीज की बात करें तो टीवीएफ Pitchers, ‘एस्पिरेंट्स’, ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘एस के सर की क्लास’ जैसी कई बेहतरीन वेब सीरीज से पॉपुलर हुए.