नई दिल्ली. नवी मुंबई के उल्वे में बन रहा बालाजी मंदिर महाराष्ट्र राज्य में श्रद्धालुओं के लिए एक नया तीर्थ स्थल बनेगा, ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जताया. नवी मुंबई के सेक्टर 12 के उलवे में दस एकड़ क्षेत्र में बनने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थान का वेंकटेश्वर स्वामी वारी मंदिर का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा आज किया गया.

 इस अवसर पर जीला मंत्री उदय सामंत, सांसद श्रीरंग बारणे, डॉ. श्रीकांत शिंदे, सर्वश्री विधायक भरत गोगावले, महेंद्र थोरवे, महेश बालदी, रेमंड ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया, तिरुमाला देवस्थान के अध्यक्ष वाई.वी. सुब्बा रेड्डी और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, तिरुमाला ट्रस्ट के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

 भूमि पूजन समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से संवाद साधा

उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए, उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा समारोह है जो सभी को खुशी देता है और पूरे महाराष्ट्र के लिए आज का दिन शुभ और गौरवशाली है. हर किसी के लिए आंध्र प्रदेश जाकर तिरुपति श्री बालाजी के प्रत्यक्ष दर्शन करना संभव नहीं है. ऐसे में सभी श्रध्दालु यहां तिरुपति श्री बालाजी के दर्शन करे सकेगे. इस मंदिर को साकार करने के लिए महाराष्ट्र सरकार हर तरह का सहयोग देगी, ऐसे उन्होने जानकारी दी. इस अवसर पर तिरुमाला ट्रस्ट के अध्यक्ष ने इस मंदिर के निर्माण के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी.