टीवी से लेकर फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस नवीना बोले (Navina Bole) ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है. इसके साथ ही खुलासा किया है कि फिल्ममेकर ने उनसे बहुत गंदी डिमांड की थी. एक्ट्रेस का कहना है कि वे कभी उनसे दोबारा नहीं मिलना चाहतीं.

‘तुम अपने कपड़े उतार कर लॉन्जरी में…’

बता दें कि सुभोजीत घोष के यूट्यूब चैनल में दिए इंटरव्यू में नवीना बोले (Navina Bole) ने खुलासा करते हुए बताया कि- ‘एक बहुत ही भयानक आदमी है जिससे मैं अपने जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, उसका नाम है साजिद खान (Sajid Khan). जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई तो उसने वाकई हद कर दी. जब उसने मुझे फोन किया तो मैं बहुत एक्साइटेड थी और फिर उसने कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जाती? मुझे देखना है कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कंफर्टेबल हो.’

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘ये मैं 2004, 2006 की बात कर रही हूं. शुक्र है कि नीचे कोई मेरा इंतजार कर रहा था. मुझे नहीं पता था कि क्या जवाब दूं और उसने कहा कि क्यों? तुम स्टेज पर बिकिनी पहनती हो, तो क्या समस्या है? ये सब उसकी भाषा में बकवास है. तुम यहां आकर आराम से बैठ सकती हो, अपनी मर्जी से रहो. मुझे नहीं पता था कि क्या कहना है और मैंने कहा कि अगर तुम यही देखना चाहती हो तो मुझे घर जाकर बिकिनी पहननी होगी और मैं अभी कपड़े नहीं उतार सकती. जिसके बाद किसी तरह मैं वहां से निकलने में कामयाब रही. उसने मुझे कम से कम 50 बार फोन किया होगा, बढ़ा-चढ़ाकर नहीं, ये पूछने के लिए कि मैं कहां पहुंची हूं और क्यों नहीं आ रही हूं.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि नवीना बोले (Navina Bole) ने अपने करियर में ‘इश्कबाज’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘राम मिलाई जोड़ी’, ‘पिया का घर प्यारा लगे’, ‘बाल वीर’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘अदालत’ और ‘बड़ी दूर से आए हैं’ जैसे टीवी शोज में काम किया है. साल 1998 में ‘CID’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नवीना बोले (Navina Bole) ने वेब सीरीज ‘रसीली रातें’ में भी दिख चुकी हैं.