पंजाब कांग्रेस में चल रहे कलह दौरान सीनियर नेता नवजोत सिद्धू ने भी एंट्री मारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आज भी भ्रष्टाचार चल रहा है, लोगों ने कैप्टन को जताया तो उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से हाथ मिला लिया।

रैली से बरसते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि सिद्धू EX MLA, EX MP, EX प्रधान है, वर्कर कभी EX नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा सिद्धू सदा था, है और सदा रहेगा।
सिद्धू ने कहा कि जो भी कांग्रेसी दूसरी पार्टी की भाषा बोलेगा, वह जलील ही होगा। उन्होंने युवाओं से इस भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ने को कहा। सिद्धू ने कहा कि घर-घर जाएं और लोगों को बताएं कि कांग्रेस में ईमानदार और अच्छे नेता हैं, जिन्होंने अपना ईमान नहीं बेचा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बदलना होगा, नहीं तो लोग बदल जाएंगे।
पंजाब में आम आदमी भय का शिकार है और गैंगस्टर खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर रेस जीतने वाले घोड़ों की कद्र नहीं होगी तो कांग्रेस आगे नहीं बढ़ सकती। अगर आप अपने पुराने अस्तित्व को भूलकर नई पहचान की तलाश में निकल पड़ेंगे तो मंजिल आपको ढूंढ ही लेगी। उन्होंने कहा कि दुश्मन को नहीं बल्कि दुश्मनी को मारना है।
- MP Accident: मंडला में पलटी यात्रियों से भरी बस, नरसिंहपुर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- अंतरराष्ट्रीय फोन चोर गिरोह का पर्दाफाश, माॅडिफाई कर बंगाल के रास्ते मोबाइल पहुंचाते थे बांग्लादेश, दिल्ली में चोरी कर भेजते थे बाॅर्डर पार
- शूटिंग के बीच भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, जल अर्पित कर की भगवान भोलेनाथ की पूजा, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी
- शपथ के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने गाया देशभक्ति गीत, मंच पर जमकर झूमे विधायक, VIDEO हुआ वायरल
- काल बना अधूरा बाईपास : बीते 10 दिन में 2 की गई जान, 12 साल बाद भी नहीं पूरा हुआ काम