अमृतसर. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर को हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सिद्धू दंपति पिछले लंबे समय से अमृतसर के लोगों और राजनीति से दूरी बनाए हुए थे। इस दौरान नवजोत सिद्धू ने अपनी पत्नी के साथ मीडिया को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए इसे “नोनीज़ कैंसर जर्नी” शीर्षक दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, सिद्धू ने अमृतसर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ बैठकें भी शुरू कर दी हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से इस सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू, दिनेश बसी और जसबीर सिंह डिंपा।
नवजोत कौर की कैंसर जर्नी
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं। हाल ही में उन्होंने पूरी तरह से कैंसर मुक्त होने की खबर साझा की। सिद्धू ने अपनी पत्नी के इलाज के बारे में बताया कि उनके 70 टांके हटाए जा चुके हैं और घाव भर रहा है। हालांकि, एक 2.5 इंच का हिस्सा अभी रोजाना ड्रेसिंग की जरूरत में है। यह इलाज डॉक्टर मनप्रीत थिंड की देखरेख में हुआ।
नवजोत कौर का इलाज हरियाणा के यमुनानगर में चल रहा है। उनका ऑपरेशन डॉक्टर वरयाम सिंह अस्पताल में किया गया, जो स्तन कैंसर के लिए उनका दूसरा ऑपरेशन था। अप्रैल के पहले सप्ताह में सिद्धू ने इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की थी। 25 दिन बाद, जब नवजोत कौर ने अपने पैरों पर चलकर अस्पताल छोड़ा, तो सिद्धू ने अपनी खुशी व्यक्त की और अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

राजनीतिक जीवन में सक्रिय दंपति
नवजोत कौर भी राजनीति में सक्रिय रही हैं। वे पंजाब की पूर्व मंत्री रह चुकी हैं। सिद्धू के इस पारिवारिक संघर्ष और नवजोत कौर की कैंसर से जंग जीतने की कहानी ने दंपति को लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।
- “महाराष्ट्र की राजनीति का काला दिन”; अजित पवार के निधन पर संजय राउत का छलका दर्द, कहा- महाराष्ट्र की रीढ़ की हड्डी माना जाता था
- बीटिंग रिट्रीट तक Delhi Metro में हाई अलर्ट, 29 जनवरी तक बढ़ी सुरक्षा, DMRC ने जारी की एडवाइजरी
- Ajit Pawar Death: अजित पवार के निधन पर वसुंधरा राजे भावुक, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नेताओं ने जताया शोक
- पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक, हथियार के साथ घुसे अपराधी
- CG Breaking News : अंबिकापुर, राजनांदगांव और जगदलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कोर्ट परिसर को कराया गया खाली

