अमृतसर. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर को हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सिद्धू दंपति पिछले लंबे समय से अमृतसर के लोगों और राजनीति से दूरी बनाए हुए थे। इस दौरान नवजोत सिद्धू ने अपनी पत्नी के साथ मीडिया को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए इसे “नोनीज़ कैंसर जर्नी” शीर्षक दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, सिद्धू ने अमृतसर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ बैठकें भी शुरू कर दी हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से इस सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू, दिनेश बसी और जसबीर सिंह डिंपा।
नवजोत कौर की कैंसर जर्नी
कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं। हाल ही में उन्होंने पूरी तरह से कैंसर मुक्त होने की खबर साझा की। सिद्धू ने अपनी पत्नी के इलाज के बारे में बताया कि उनके 70 टांके हटाए जा चुके हैं और घाव भर रहा है। हालांकि, एक 2.5 इंच का हिस्सा अभी रोजाना ड्रेसिंग की जरूरत में है। यह इलाज डॉक्टर मनप्रीत थिंड की देखरेख में हुआ।
नवजोत कौर का इलाज हरियाणा के यमुनानगर में चल रहा है। उनका ऑपरेशन डॉक्टर वरयाम सिंह अस्पताल में किया गया, जो स्तन कैंसर के लिए उनका दूसरा ऑपरेशन था। अप्रैल के पहले सप्ताह में सिद्धू ने इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की थी। 25 दिन बाद, जब नवजोत कौर ने अपने पैरों पर चलकर अस्पताल छोड़ा, तो सिद्धू ने अपनी खुशी व्यक्त की और अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
राजनीतिक जीवन में सक्रिय दंपति
नवजोत कौर भी राजनीति में सक्रिय रही हैं। वे पंजाब की पूर्व मंत्री रह चुकी हैं। सिद्धू के इस पारिवारिक संघर्ष और नवजोत कौर की कैंसर से जंग जीतने की कहानी ने दंपति को लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।
- अदाणी फाउंडेशन ने मनाया ‘राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह’, कई तरह के जागरूकता अभियानों का किया गया संचालन
- उत्तराखंड में प्रशिक्षकों का बढ़ा मानदेय, खिलाड़ियों के व्यय मानकों में भी बदलाव, खेल मंत्री आर्या ने दी जानकारी
- हादसे के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सबक: विवेकानंद नीडम आरओबी में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे मजदूर, निरीक्षण करने निकले सांसद ने भी किया अनदेखा
- Kaal Bhairav Ashtami: आज रात 12 से 3 बजे के बीच करें ये उपाय, शत्रुओं का होगा नाश…
- बिहार के मुजफ्फरपुर में अलग-अलग जगहों से मिले 5 शव, पूरे जिले में मचा हड़कंप, छानबीन में जुटी पुलिस