पंजाब में बीते दिनों कांग्रेस लीडर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद टिप्पणी का सिलसिला जारी हो गया है.
नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर उनकी दूसरी शादी को लेकर टिप्पणी की गई जिसके बाद CM मान द्वारा भी उसका जवाब दिया गया.
ऐसे में अब नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने भी CM भगवंत मान पर पलटवार किया है. उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा, “सीएम भगवंत मान जी मुझे नहीं लगता कि नवजोत ने आपके निजी जीवन के बारे में गंभीरता से टिप्पणी की है क्योंकि हमें इसके बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है.
लेकिन आपके पास कुछ तथ्य गलत हैं. नवजोत सिद्धू के पिता, श्री भगवंत सिंह सिद्धू (एडवोकेट जनरल पंजाब) ने केवल एक ही शादी की थी.”
क्या है मामला
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने उनके निजी जीवन पर टिप्पणियां करने और उनकी दूसरी शादी पर उंगुली उठाने पर विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू के पिता ने भी दो-दो शादियां की थीं। मुख्यमंत्री ने सिद्धू को चुनौती दी और कहा कि अगर ऐसी ही बातों पर आना है तो आ जाओ, मैं तैयार हूं।’ मान ने सिद्धू को यहां तक कह डाला कि अगर उनके पिता की दूसरी शादी न होती तो वह दुनिया में ही न आए होते।
- किसान की हत्या कर नहर में फेंकी बाइकः दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, दोनों आरोपी गिरफ्तार
- Bihar News: निमंत्रण में जाने की बात कह कर निकला था व्यक्ति, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
- उद्योग और निवेश के लिए MP संभावनाओं का प्रदेश: इंटरेक्टिव सेशन में CM डॉ. मोहन बोले- कई क्षेत्रों में की गई आकर्षक नीतियां विकसित
- Rajasthan News: सांचोर में मंत्रियों के दौरे से पहले अलर्ट जारी, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
- MP News: गोली मारकर आत्महत्या से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी