पंजाब/उत्तर प्रदेश न्यूज। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के बाद लखीमपुर खीरी में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना अनशन और मौन व्रत तोड़ दिया. सिद्धू शुक्रवार देर शाम से भूख हड़ताल और मौन व्रत पर थे. सिद्धू शुक्रवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे थे और यहां हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों और मृतक पत्रकार के परिवार से मुलाकात की थी. सिद्धू के साथ मंत्री विजयेंद्र सिंगला, विधायक कुलजीत नागरा, मदन लाल जलालपुर और राज कुमार चब्बेवाल भी मौजूद थे.

कोयले की कमी को लेकर CM केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, दिल्ली में हस्तक्षेप की मांग

 

लखीमपुर खीरी घटना में आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा सुबह 11 बजे से पहले ही लखीमपुर खीरी में SIT के सामने पेश हो गए थे. आशीष को शुक्रवार को पुलिस ने दूसरी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए शनिवार सुबह 11 बजे तक पेश होने को कहा था. आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ही कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने शुक्रवार को ‘अनिश्चितकालीन अनशन’ शुरू किया था. सिद्धू ने निघासन तहसील में स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप के घर के बाहर ‘मौन धरना’ शुरू किया था. लखीमपुर खीरी हिंसा में रमन की भी 3 अक्टूबर को मौत हो गई थी. अनशन खत्म करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘यह सत्य की जीत है. कोई व्यक्ति राजा हो सकता है, लेकिन न्याय से बड़ा कोई नहीं है.’

आर्यन ड्रग केस, बेटे के करतूतों की सजा मिलने लगी शाहरुख को… लगी लंबी चोट

सिद्धू ने गुरुवार को कहा था कि ”भारत न्‍याय मांग रहा है, यहां सबूत हैं, वीडियो सबूत हैं. FIR में नाम है, लेकिन गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, क्‍योंकि आशीष मिश्रा एक केंद्रीय मंत्री का बेटा है.”

प्रधानमंत्री मोदी 20 अक्टूबर को आएंगे कुशीनगर, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि जब तक मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वह भूख हड़ताल और मौन व्रत रखेंगे. आशीष मिश्रा को पहले पुलिस की ओर से शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. आशीष के दिनभर पुलिस के सामने पेश न होने पर उनके घर के बाहर दूसरी नोटिस चस्पा की गई थी.

 

सिद्धू ने निकाली थी रोष यात्रा

 

सिद्धू ने गुरुवार को मोहाली से रोष यात्रा निकाली थी. वे पंजाब कांग्रेस का काफिला लेकर लखीमपुर खीरी के लिए निकले थे. हालांकि उन्हें सहारनपुर में यूपी बॉर्डर पर रोक लिया गया था. कांग्रेसियों ने बैरिकेड तोड़े, तो सिद्धू को हिरासत में ले लिया गया. उन्हें सरसावा थाने में रखने के बाद सिर्फ 5 लोगों को लखीमपुर जाने की इजाजत दी गई. सिद्धू के साथ गए बाकी मंत्री और विधायक लौट आए.

Lakhimpur Kheri Violence: Navjot Singh Ends Hunger Strike

 

सिद्धू और विवादों का गहरा नाता

 

सिद्धू अब रोष यात्रा शुरू होने के दौरान बने एक वीडियो से नए विवाद में घिर गए हैं. इसमें सिद्धू सीएम चन्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. हालांकि शुक्रवार को जब उनसे इस बारे में पूछने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मौन व्रत की घोषणा कर दी.