अमृतसर . नवजोत सिंह सिद्धू की जेल से रिहाई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई हो सकती है. आपको बता दें कि रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिद्धू को 1 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.
सिद्धू 20 मई 2022 को जेल गए थे, लेकिन उनकी रिहाई के लिए 19 मई 2023 तक इंतजार नहीं करना होगा. दरअसल, उन्होंने पूरे साल में अपनी सजा के दौरान कोई छुट्टी नहीं ली. जिसके चलते सप्ताह व अन्य सरकारी छुटि्टयों को काट दिया जाए तो अनुमान है कि वह 1 अप्रैल को बाहर आ सकते हैं, लेकिन कांग्रेस 26 जनवरी की तरह तैयारियों का शोर नहीं मचाना चाहती.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक NDPS और संघीन जुर्मों के अलावा एक महीने में सौंपे गए कार्य की प्रगति व कैदियों के आचरण के आधार पर 4 से 5 दिन की छूट दी जाती है. इसके अलावा कुछ सरकारी छुटि्टयों का लाभ भी कैदी को मिलता है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने पूरी सजा के दौरान एक बार भी छुट्टी नहीं मांगी. यानी कि सिद्धू इस छूट के बाद 1 अप्रैल को बाहर आ सकते हैं.
क्या था पूरा मामला?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिंद्धू को रोड रेज मामले में एक साल कैद की सजा सुनाई गई थी. दरअसल मामला 34 साल पुराना है. 27 दिसंबर, 1988 को पटियाला में कार पार्किंग को लेकर एक विवाद हुआ था. जब पीड़ित और दो अन्य बैंक से पैसा निकालने के लिए जा रहे थे. इस दौरान सड़क पर जिप्सी देखकर सिद्धू से उसे हटाने को कहा. इसी बीच बहसबाजी शुरू हो गई. पुलिस का आरोप था कि इस दौरान सिद्धू ने पीड़ित के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए. पीड़ित 65 साल के गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया. उस वक्त सिद्धू भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और उनकी उम्र महज 25 साल की थी.