Virat Kohli Test retirement: क्या विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में दोबारा नजर आएंगे, क्या वो टेस्ट का संन्यास तोड़ेंगे? ये सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि क्रिकेट के एक दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर एक ऐसी इमोशनल पोस्ट कर दी, जिसने करोड़ों फैंस को इमोशनल कर दिया.
Virat Kohli Test retirement: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक जुनून हैं. जब भी यह दिग्गज मैदान पर उतरता है तो करोड़ों दिल एक साथ धड़कते हैं. भले ही किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन फैंस के दिलों से वो कभी रिटायर नहीं हुए. अब इसी भावना को भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आवाज दी है. इस दिग्गज की एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर तूफान मचा रही है. जिसने भी सिद्धू की ये पोस्ट देखी या पढ़ी, वो इमोशनल हो गया. ये पोस्ट विराट के फैंस की आवाज के तौर पर सामने आई और देखते ही देखते वायरल हो गई. पोस्ट में विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की गुजारिश की गई है.
दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की बल्लेबाजी का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने एक ऐसी बात लिख दी, जिसने लाखों फैंस की आंखें नम कर दीं. उन्हें इमोशनल कर दिया. विराट को लेकर उनके दिल में जो प्रेम है, वो उमड़ गया. सिद्धू ने लिखा कि अगर भगवान उन्हें एक ही इच्छा मांगने का मौका दें, तो वह विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से लिया गया संन्यास वापस करवाने की प्रार्थना करेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू के मुताबिक, विराट का लाल गेंद वाला क्रिकेट छोड़ना सिर्फ एक खिलाड़ी का फैसला नहीं था, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के दिलों को लगा झटका था. सिद्धू ने पोस्ट में कोहली की फिटनेस की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें ‘24 कैरेट सोना’ बताया और कहा कि उनकी फिटनेस आज भी 20 साल के युवा जैसी है.
फैंस की आवाज बनी सिद्धू की इमोशनल पोस्ट
सिद्धू की यह पोस्ट इसलिए खास है, क्योंकि यह सिर्फ उनकी राय नहीं, बल्कि हर उस फैन की भावना है जो विराट कोहली को एक बार फिर सफेद जर्सी में, लाल गेंद के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहता है. सोशल मीडिया पर हजारों फैंस इसे लाइक कर चुके हैं. कमेंट में लिख रहे हैं कि ‘टेस्ट क्रिकेट विराट के बिना अधूरा है.’
विराट ने अचानक लिया था टेस्ट से संन्यास
साल 2025 को फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे. ये वही साल है जब विराट ने टेस्ट क्रिकेट को अचानक छोड़ दिया था. 37 साल के विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. उनका यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज से ठीक पहले आया था. संन्यास के पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन था. वो ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों से परेशान हो रहे थे. हालांकि, पर्थ टेस्ट में लगाया गया शतक इस बात का सबूत था कि क्लास कभी खत्म नहीं होती, लेकिन कोहली ने जब संन्यास लिया तो सभी के होश उड़ गए थे. उनसे कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट छोड़ा था.
वनडे में विराट का जलवा
टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली ने सिर्फ वनडे पर फोकस किया, क्योंकि वो टी20 से तो 2024 में ही रिटायर हो चुके थे. 2025 में कोहली ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की. पूरे साल वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले ने आग उगली है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक ठोका था और ये बता दिया कि वो 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
विराट कोहली का टेस्ट करियर कैसा रहा?
विराट कोहली का टेस्ट करियर 14 साल तक चला. 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला. कुल 123 टेस्ट में उन्होंने 46.85 की बढ़िया औसत से 9230 रन बनाए. 30 शतक और 31 फिफ्टी शामिल हैं. हाई स्कोर 254 रन रहा. कप्तान के तौर पर विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे. उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 जीत हासिल की थीं.
क्या वापसी मुमकिन है?
अब सवाल ये है कि क्या विराट कोहली संन्यास तोड़ेंगे, क्या वो वापसी करेंगे? जवाब है, शायद नहीं. विराट खुद कह चुके हैं कि उनका फोकस अब सिर्फ वनडे क्रिकेट पर है, जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी की उम्मीदें फिलहाल धुंधली नजर आती हैं. उनकी वापसी इसलिए भी संभव नहीं दिखती, क्योंकि भारतीय क्रिकेट में ऐसा मुश्किल ही होता है कि कोई भी खिलाड़ी संन्यास लेकर वापस लौटे, और विराट कोहली जैसा दिग्गज तो बिल्कुल नहीं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


