चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम केजरीवाल को कहा कि पंजाब के लोगों को किसी की भीख नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि आप जो मुफ्त में चीजें देने का एलान कर रहे हैं उसके लिए पैसा कहां से लाएंगे ? बता दें कि सीएम केजरीवाल ने पंजाब में मुफ्त में बिजली और मुफ्त शिक्षा देने समेत कई वादे किए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर आप लोगों को अपने वादे के मुताबिक बुनियादी आर्थिक समर्थन नहीं उपलब्ध करा सकते, तो उन्हें बेवकूफ बनाना बंद कीजिए. पंजाबी आमदनी चाहते हैं किसी की भीख नहीं.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

 

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर अगले साल चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इधर आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजियों का दौर भी अपने चरम पर है. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं और वहां की सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू और केजरीवाल के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है.

पंजाब के CM चन्नी ने पाकिस्तान के साथ सीमा व्यापार खोलने की वकालत की, कहा- ‘अमित शाह से मिलकर रखेंगे मांग’

 

बता दें कि दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पंजाब के होशियारपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अनुसूचित जाति के लोगों से 5 वादे किए. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनती है, तो अनुसूचित जाति के एक-एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा फ्री में देंगे. अगर कोई भी बच्चा कोचिंग करना चाहता है, तो उसकी सारी फीस पंजाब सरकार देगी. अगर SC वर्ग का कोई भी बच्चा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए विदेश जाना चाहेगा, तो उसका सारा खर्च पंजाब सरकार देगी. आपके परिवार में कोई भी बीमार होगा, सारा खर्च पंजाब सरकार देगी. हर महिला को 1000 रुपये हर महीने पंजाब सरकार देगी.