नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिए गए बयान के बाद उन्हें सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से बाहर कर दिया गया है. आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धू ने कहा था कि हमले के लिए पूरे देश को या किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. पुलवामा हमला एक निंदनीय और कायरतापूर्ण कार्य है, इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. आतंकवाद का ना कोई मजहब होता है, ना कोई जात होती है, ना ही कोई पार्टी, ना देश, मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं.
अब सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह को लाया जा सकता है. मालूम हो कि वो पहले भी कुछ एपिसोड शूट कर चुकी हैं. अर्चना के साथ पहले एपिसोड शूट किए गए थे.
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान के बाद लगातार मांग उठी थी कि उन्हें कपिल शर्मा के शो से बाहर किया जाए. बता दें कि कुछ वक्त पहले सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और यहां आर्मी चीज कमर जावेद वाजवा से गले मिले थे. इसके बाद पाक सेना चीफ से गले मिलने पर सिद्धू पर लोगों ने नाराजगी जताई थी.