चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को उद्योग जगत के दिग्गज एलन मस्क को राज्य के औद्योगिक केंद्र लुधियाना में टेस्ला की इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया. राज्य विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में कारोबारियों के लिए बेहतर माहौल को दर्शाते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया ”मैं एलन मस्क को लुधियाना में टेस्ला के संयंत्र को स्थापित करने के लिए आमंत्रित करता हूं. पंजाब मॉडल लुधियाना को इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी उद्योग के लिए एक हब के रूप में बनाएगा, जिसमें निवेश के लिए समयबद्ध सिंगल-विंडो क्लीयरेंस होगा. यह पंजाब में नई तकनीक के माध्यम से हरित रोजगार पैदा कर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास का मार्ग प्रशस्त करता है.”

पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, क्या फिर आंदोलन की राह पकड़ेंगे किसान ?

 

नवजोत सिंह सिद्धू का आमंत्रण मस्क के इस बयान के बाद आया है कि कंपनी को भारत में लाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले तेलंगाना और महाराष्ट्र ने भी एलन मस्क को वहां संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया था. बता दें कि कांग्रेस के पंजाब प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को गैर-भाजपा शासित राज्यों-पश्चिम बंगाल, तेलंगाना तथा महाराष्ट्र के उन मंत्रियों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क को अपने-अपने राज्यों में कंपनी की इकाई स्थापित करने के लिये आमंत्रित किया है.

 

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता ने उड़ाया मजाक

इधर पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक विकास एवं मदरसा शिक्षा मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने भी रविवार को एलन मस्क को राज्य में कारोबार के लिये आमंत्रित किया. हालांकि भाजपा ने मंत्री के प्रस्ताव को हास्यास्पद बताया. मस्क के ट्वीट के जवाब में रब्बानी ने ट्विटर पर लिखा, ”यहां काम करें, पश्चिम बंगाल में हमारे पास सबसे अच्छी सुविधाएं हैं और हमारी नेता ममता बनर्जी के पास दूरदर्शिता है.” वहीं रब्बानी का मजाक उड़ाते हुए भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने उन्हें राज्य के पिछले रिकॉर्ड की याद दिलाने की कोशिश की. मालवीय ने ट्वीट किया, ”आपको लग सकता है कि यह मजाक है, लेकिन ऐसा नहीं है. पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक एवं मदरसा शिक्षा के प्रभारी मंत्री ने एलन मस्क को पश्चिम बंगाल में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. उनका यह प्रस्ताव चुनाव के बाद हिंसा के ममता बनर्जी के रिकॉर्ड से शुरू होगा और सिंगूर आंदोलन पर खत्म होगा.’