पंजाब. लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. कुछ ऐसा ही माहौल पंजाब में भी बनता नजर आ रहा है. कांग्रेस अपना पूरा जोर लगाकर लोकसभा चुनाव जीतने पर फोकस कर रही है. इसे लेकर 1 तारीख को एक अहम बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें से नवजोत सिंह सिद्धू नदारद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि सिद्धू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
खबर यह भी है कि सिद्धू इस बैठक में तो शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अलग बैठक की थी. अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है.
बताया जा रहा है कि पंजाब में 11 फरवरी को लुधियाना के समराला में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली है. रैली के बाद पार्टी सिद्धू के खिलाफ एक्शन लेगी. खबर यह भी है की 11 तारीख को ही उन्हें कारण बताओं नोटिस दिया जा सकता है. वहीं इस मामले में पंजाब कांग्रेस के तमाम नेता भी कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के सामने एकजुट हुए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक