अमृतसर. कई वर्षों बाद आईपीएल में कमैंट्री करके वापसी कर चुके पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. सिद्धू वीरवार शाम चंडीगढ के नजदीक मुल्लांपुर में मुंबई व पंजाब की टीमों के बीच हो रहे मैच से पहले पटियाला में सीनियर नेताओं के साथ एक बैठक में व्यस्त रहे.


जानकारी के अनुसार पटियाला की लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने डा. धर्मवीर गांधी को चुनाव मैदान में उतारा है. हाईकमान के इस फैसले का विरोध जहां आम वर्कर कर रहे हैं. वहीं, मालवा के दिग्गज कांग्रेसी नेता भी डा. धर्मवीर गांधी के विरोध में खड़े हो रहे हैं. नवजोत सिद्धू ने अपने पटियाला के दौरे के दौरान प्रधान शमशेर सिंह दूलो, सुरजीत धीमान, जगदेव कमालू, महेश इंद्र सिंह, नाजर सिंह मनसाहिया के साथ बैठक की.


इस बैठक में डा. गांधी को टिकट देने के बाद कांग्रेसी वर्करों के बीच पैदा हुए अंसतोष पर चर्चा हुई. जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने ही नवजोत सिद्धू को पटियाला कांग्रेस में पैदा हुए विरोधी सुरों को दबाने के लिए भेजा है. नवजोत सिद्धू ने पहले ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. नवजोत सिद्धू कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गांधी के लिए चुनावी रास्ता कितना आसान कर पाते है, इसका पता आने वाले कुछ दिनों में चल जाएगा.